भारत और न्यू जीलैंड के बीच तीन वनडे इंटरनैशनल सीरीज का पहला मैच हैमिल्टन में खेला जा रहा है। भारतीय टीम ने पांच मैचों की टी20 सीरीज में न्यू जीलैंड का पूरी तरह सफाया कर दिया था।
हैमिल्टन
भारत और न्यू जीलैंड के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच हैमिल्टन में खेला जा रहा है। मेजबान टीम ने टॉस जीतकर पहले बोलिंग का फैसला किया है। इससे पहले खेली गई पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 5-0 से करारी शिकस्त दी है और अब वनडे में भी वह यह लय बनाए रखना चाहेगी।
विराट की जोरदार फील्डिंग
बुमराह द्वारा किए गए 29वें ओवर की तीसरी गेंद पर रॉस टेलर तेजी से रन चुराना चाहते थे, लेकिन उनके साथी बल्लेबाज हेनरी निकोल्स तेज तर्रार विराट कोहली से पार नहीं पा सके। कोहली ने पहले तेज दौड़ लगाई और फिर गेंद हाथ में आते ही हवा में गोता लगाकर स्टंप्स बिखेर दिए। वह 78 रन बनाकर आउट हुए। स्कोर 171/3