कानपुर: अक्सर खाकी की मीडिया में चर्चा बनी रहती है लेकिन अब की बार कानपुर में खाकी की चर्चा का विषय ही अलग स्थान रखता है क्योंकि खाकी के नीचे भी धडकता हुआ दिल होता है ।खाकी धारण शादी में मदद किए हुए व्यक्ति के पास भी भावनाएं होती हैं। जिसका जीता जागता उदाहरण देखने को मिला थानाध्यक्ष बिठूर के विनोद कुमार सिंह द्वारा ।
मौका था थानाध्यक्ष द्वारा सीनियर सिटीजन तथा एस 10 सदस्यों के साथ बैठक का बैठक में क्षेत्र की समस्याओं व लोगों को किन परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उसी समय बैठक के दौरान बिठूर थाना क्षेत्र के अंतर्गत नारामऊ में रहने वाले सोबरन रावत का एक मामला सामने आया ।जिसमें पूरी तरह से नेत्रहीन सोबरन रावत अपनी पुत्री के विवाह को लेकर चिंतित थे।सूचना मिलते ही मिलत हा थानाध्यक्ष ने उनकी पुत्री की विवाह में सहयोग के लिए क्षेत्रीय लोगों से अपील की और साथ ही किसी भी आवश्यक कमी को पूरा करने के लिए उन्होंने स्वयं भी मदद की इच्छा जाहिर की।थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह की अपील उस समय कारगर साबित हो गई जब तमाम अटकलों को दरकिनार करते हुए हाजी इकबाल अहमद ने मौके पर ही बेटी के लिए बेड देने की घोषणा कर दी। बारातियों के स्वागत के लिए देगे सामान- शादी में तैयार किए जाने व्यंजनों में किसी ने आटा तो किसी ने घी तो किसी ने किराने की सामान देने की कहा निश्चित तौर पर थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह द्वारा किया गया यह प्रयास जहां एक गरीब व आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्ति के लिए वरदान साबित हुआ वहीं दूसरी ओर लोगों को यह सीख दूसरी ओर लोगों को यह सीख मिली कि किसी की भी मदद करने के लिए आपको किसी पद की आवश्यकता नहीं है आवश्यकता है तो सच्चे दिल से अपील करने की। अभी कुछ माह पहले ही थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह की एक फोटो बड़ी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी एक महिला का दुपट्टा मोटरसाइकिल में फंस गया था रास्ते में जाते हुए जब उनको यह दिखाई दिया तो उन्होंने तुरंत अपनी गाड़ी रोककर उस महिला की मदद की थी