नई दिल्ली। राज्यसभा में सीट बदलने से नाराज शिवसेना नेता संजय राउत ने उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू को खत लिखकर बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए पर जोरदार हमला बोला है। तीसरी पंक्ति से पांचवीं पंक्ति में सीट बदलने पर राउत ने वेंकैया को पत्र लिखते हुए कहा- उन्हें यह जानकार हैरान हुई है कि राज्यसभा में उनकी सीट तीसरी पंक्ति से बदलकर पांचवीं पंक्ति में कर दी गई है। यह फैसला कुछ लोगों की तरफ से लिया गया है ताकि जानबूझकर शिवसेना की भावनाओं को आहत किया सके और हमारी आवाज दबाई जाए महाराष्ट्र सरकार को लेकर एनसीपी और कांग्रेस के बीच होने वाली बुधवार को बैठक से पहले शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा है कि दिसंबर से पहले नई सरकार बन जाएगी। उन्होंने आगे लिखा- शिवसेना के एनडीए से हटने की कोई औपचारिक घोषणा के बिना ही ऐसा कदम उठाना मेरी समझ से बाहर है। इस फैसले ने सदन की मर्यादाओं पर असर डाला है।
संजय राउत ने उपराष्ट्रपति वेंकैया को लिखा खत, कहा-